Multiplex ads

बेरोजगार पंजीयन व मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना

घर पर बैठे सीखे ,ई-मित्र सेवाओं की जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज की सेवा का नाम है बेरोजगार पंजीयन व मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना


                                           
 बेरोजगार पंजीयन व मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना की जानकारी ओर आवश्यक दस्तावेज


बेरोजगार पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज

भामाशाह -कार्ड(जन -आधार कार्ड)

आधार -कार्ड (आधार -कार्ड में आवेदक का मोबाईल नम्बर अपडेट होना अनिवार्य है )

पासपोर्ट -साईज़ एक कलर फोटो(यदि SSO प्रोफाईल अपडेट नहीं है तो)

मोबाईल नम्बर व ई-मेल आई-डी





मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना   के लिए पात्रता

स्नातक पास कोई भी युवा बेरोजगार है ,वो युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है

आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए

आवेदक की उम्र 21 साल से कम तथा 35 से ज्यादा न हो*******नियम व शर्ते लागू

आवेदक के परिवार की सालाना इनकम (आय) दो (2) लाख रुपये से ज्यादा नहीँ होनी चाहिये

एक परिवार से दो से अधिक  छात्र आवेदन नहीं कर सकते है

बेरोजगार पंजीयन आवश्यक

इस योजना के तहत आवेदक का नाम केन्द्रीय सरकार तथा राज्य सरकार की किसी भी अन्य योजना में नाम नहीं होना चाहिये




मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना  के लिए आवश्यक दस्तावेज

बेरोजगार पंजीयन आवश्यक(Job Seeker रजिस्ट्रेशन नम्बर)

आधार -कार्ड (आधार -कार्ड में आवेदक का मोबाईल नम्बर अपडेट होना अनिवार्य है )

मूल-निवास व जाति-प्रमाण पत्र***** होना अनिवार्य

दसवीं(10th) व स्नातक(15वी) की अंक-तालिका(मार्क-शीट) अनिवार्य

आवेदक के पास SBI बैंक का अकाउंट होना अनिवार्य है


सभी दस्तावेज़ ओरिजिनल (मूल) ही स्कैन करके अपलोड करे



नोट..........सभी कियोस्क धारक इस सेवा के लिए ई-मित्र के द्वारा ही आवेदन करे ताकि आवेदन में यदि किसी भी प्रकार की कमी रहती है तो समय पर सुधार किया जा सके



इस सेवा के लिए सबसे पहले आवेदक का Job Seeker के लिए रजिस्ट्रेशन करे




NCO CODE सावधानीपूर्वक भरे (NCO कोड ऑप्शन में BA ,BCOM व BSC टाइप करने पर जो कोड प्रदर्शित होता है वह है)


Job Seeker रजिस्ट्रेशन के बाद  मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना(बेरोजगार भत्ता) के लिए आवेदन करे







https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/employment-main/







https://jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/employment-area-wise/

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ