Multiplex ads

जनआधार-कार्ड (भामाशाह-कार्ड का परिवर्तित नाम) सेवा

घर पर बैठे सीखे ,ई-मित्र सेवाओं की जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज की सेवा का नाम है जनआधार-कार्ड (भामाशाह-कार्ड का परिवर्तित नाम) सेवा


 बजट घोषणा की अनुपालना में विभिन्न योजनाओं के लाभ सरलता‚ सुगमता एवं पारदर्शी रूप से आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ‘एक नम्बर‚ एक कार्ड‚ एक पहचान’ की विचाराधारा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए “राजस्थान जन-आधार योजना” की घोषणा की गई थी।

राजस्थान भौगोलिक दृ्ष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के नाते‚ दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को सरकारी सेवाएं प्रदान करना विशिष्ट चुनौती हैं‚ इसलिए वितरण की समस्याओं एवं बाधाओं को दूर करने के लिए सेवा प्रदायगी की एक मजबूत इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया की आवश्यकता थी, जिसके माध्यम से पारदर्शी तरीके से निवासियों को प्रदत्त जन-कल्याण के लाभों को उनके घर के समीप पहुँचाया जा सके। जन-आधार योजना सरकार के विभिन्न सेवाप्रदायगी माध्यमों को कम करके एक-कार्ड, एक-संख्या, एक-पहचान के सिद्धांत के साथ राज्य की संपूर्ण सेवा प्रदायगी तंत्र को एकीकृत कर केवल एक माध्यम से निवासियों तक पहुँचा कर इस उद्देश्य को पूरा करती है ।
घर पर बैठे सीखे ,ई-मित्र सेवाओं की जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज की सेवा का नाम है जनआधार-कार्ड (भामाशाह-कार्ड का परिवर्तित नाम) सेवा


 बजट घोषणा की अनुपालना में विभिन्न योजनाओं के लाभ सरलता‚ सुगमता एवं पारदर्शी रूप से आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ‘एक नम्बर‚ एक कार्ड‚ एक पहचान’ की विचाराधारा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए “राजस्थान जन-आधार योजना” की घोषणा की गई थी।

राजस्थान भौगोलिक दृ्ष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के नाते‚ दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को सरकारी सेवाएं प्रदान करना विशिष्ट चुनौती हैं‚ इसलिए वितरण की समस्याओं एवं बाधाओं को दूर करने के लिए सेवा प्रदायगी की एक मजबूत इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया की आवश्यकता थी, जिसके माध्यम से पारदर्शी तरीके से निवासियों को प्रदत्त जन-कल्याण के लाभों को उनके घर के समीप पहुँचाया जा सके। जन-आधार योजना सरकार के विभिन्न सेवाप्रदायगी माध्यमों को कम करके एक-कार्ड, एक-संख्या, एक-पहचान के सिद्धांत के साथ राज्य की संपूर्ण सेवा प्रदायगी तंत्र को एकीकृत कर केवल एक माध्यम से निवासियों तक पहुँचा कर इस उद्देश्य को पूरा करती है ।
जन-आधार संख्या का लक्ष्य एक परिवार और एक व्यक्ति को एकल पहचान प्रदान करना है। यह  एकमात्र साधन के रूप में सभी प्रकार के नकद के साथ-साथ गैर-नकद लाभ और सेवाओं की प्रदायगी ई-मित्र कियोस्क के एक अंतर–समाहित नेटवर्क के माध्यम से निवासियों के द्वार तक,पहुंचाती है।



जन आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ( Apply Jan Aadhaar Card Online )

 प्रिय कियोस्कधारक, PLANNING DEPARTMENT विभाग की Jan Aadhaar Enrollment, Seeding, Money Withdrawal सेवा ई मित्र पोर्टल पर शुरू है|     नोट : अगर आपने कभी भी भामाशाह कार्ड के लिए आवेदन किया है किसी के पास भामाशाह कार्ड है तो उसे जन आधार -कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि भामाशाह-कार्ड के डाटा का उपयोग ही जन-आधार कार्ड में किया गया है यानि की जन आधार-कार्ड भामाशाह -कार्ड का परिवर्तित नाम है जन आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये जन आधार कार्ड अगर किसी का भी बनाना है तो उसके दो आसान तरीके है नियमो के अनुसार 1. भामाशाह कार्ड से अपडेट कर बनाना अर्थात् भामाशाह-कार्ड से या अन्य विवरण द्वारा ई-जनआधार-कार्ड का प्रिन्ट देना 2. भामाशाह कार्ड बना हुआ नही है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है,   ई-मित्र से जन आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करे 


जनआधार-कार्ड की  सभी सेवाओं की विस्तृत जानकारी हेतु   दिये गये वीडियो लिंक से वीडियो को ध्यानपूर्वक देखे

https://www.youtube.com/watch?v=AjfX--xSgzA&list=PLtRwqT127069mOU3FEzl80p069vsfg__G&index=12                     



जन-आधार नंबर

एस.एम.एस. द्वारा
निवासी अपनी जन-आधार पहचान संख्या अपने मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। निवासी जन-आधार पहचान संख्या को प्राप्त करने हेतु अपनी जन-आधार नामांकन संख्या अथवा आधार संख्या अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का उपयोग कर सकता है‚ इसके लिए नागरिक को अपने मोबाइल नम्बर से निम्नलिखित में से किसी एक प्रारूप में 7065051222 पर एस.एम.एस. करना होगा।
• JAN<space>JID<space><15 अंकीय जन आधार नामांकन संख्या>
• JAN<space>JID<space><12 अंकीय आधार संख्या >
• JAN<space>JID<space><10 अंकीय मोबाइल नंबर>

मोबाइल ऐप द्वारा
निवासी अपनी जन-आधार संख्या और ई-कार्ड मोबाइल ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। यह मोबाइल ऐप प्ले स्टोर पर “Jan Aadhaar”  नाम से उपलब्ध है।
लिंक - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.risl.janaadhaarapp
Department of IT&C manages the workflow of numerous IT-enabled government services to citizens of Rajasthan. Jan Aadhaar App is one of them that provides the facility to download E-Card and avail various other services of Jan Aadhaar Yojana
Download here- http://tiny.cc/wrxriz





SSO द्वारा
निवासी अपनी जन-आधार संख्या SSO लॉग-इन करके Profile section में जाकर प्राप्त कर सकते है। यदि SSO Profile   पर जन-आधार संख्या उपलब्ध नहीं है तो अपनी वर्तमान जन-आधार नामांकन संख्या को SSO Profile  पर अपडेट करे।
लिंक - https://sso.rajasthan.gov.in/signin


नोट -ई-मित्र पोर्टल पर जनआधार -कार्ड की सेवाये दी गई है किसी भी  जनआधार -कार्ड की वर्तमान स्थिति के लिये जनआधार-कार्ड की Family Enrolment Status सेवा से पता किया जा सकता है जनआधार कार्ड राजस्थान राज्य के सभी  निवासियों के लिये एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है क्योंकि की राज्य सरकार जो भी जन कल्याणकारी योजनाये संचालित की जा रही है उन सभी का लाभ नागरिकों तक जनआधार एकीकृत पोर्टल द्वारा दिया जाता है


सभी ई-मित्र कियोस्क धारक नये जनआधार-कार्ड नामांकन/अपडेट के समय दिये गये सभी विकल्पों में नागिरक की उपलब्ध सूचना का विवरण दर्ज करे ताकि नागरिकों को बाद में कोई परेशानी न होवे विभाग द्वारा अब अलग से सीडिंग की सेवा को बन्द कर दिया है अत: अब सीडिंग के लिये नागरिक के नये आवेदन या संशोधन  (EDITING) के समय दिये गये विकल्पों(जैसे राशन-कार्ड ,मतदाता,श्रमिक,आधार-कार्ड,बैंक विवरण व अन्य जानकारी का)विवरण दर्ज करे


वर्तमान में पूर्व में बनाये गये भामाशाह-कार्ड(जन आधार) में आवेदको(नागरिको )के द्वारा आधी-अधूरी जानकारी दी गई या जो मोबाईल नम्बर नामांकन के समय दिया वह अब बन्द हो गया है ओर अन्य जानकारियोंं  की भी कमी है जिसके कारण अभी उन्हें OTP सेवा के द्वारा राशन नहीं मिल पा रहा है ऐसे नागरिकों का रिकॉर्ड सम्बन्धित राशन-डीलर द्वारा संधारित किया जा रहा है अत: सभी नागरिकों की पहचान करके जनआधार-कार्ड में विवरण दर्ज करने में सभी ई-मित्र कियोस्क धारक सहयोग करे ताकि नागरिकों की परेशानी का समाधान हो सके ओर इस कार्य को प्राथमिकता देवे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ