घर पर बैठे सीखे ,ई-मित्र सेवाओं की जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज की सेवा का नाम है पालनहार योजना समाज कल्याण छात्रावासों में प्रवेश के लिये आवेदन प्रक्रिया
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनु. जाति/जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/विशेष पिछडा वर्ग एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग के विद्यालय स्तर के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिये विद्यालय स्तरीय 670 राजकीय एवं 86 अनुदानित कुल 756 छात्रावास स्वीकृत/संचालित किये जा रहे है
इसके अतिरिक्त अनु. जाति/अनु.जनजाति/विशेष पिछडा वर्ग के महाविद्यालय स्तरीय 44 कन्या छात्रावास संचालित किये जा रहे है।
इस प्रकार विभाग द्वारा 756 विद्यालय स्तरीय एवं 44 महाविद्यालय स्तरीय कुल 800 छात्रवास स्वीकृत/संचालित किये जा रहे है।
छात्रावास में निवास करने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, स्टेशनरी, शिक्षण प्रशिक्षण, खेलकूद एवं कठिन विषयों हेतु विशेष कोचिंग व अन्य सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
विभाग द्वारा संचालित राजकीय एव अनुदनित छात्रावासों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश की व्यवस्था है, जिससे छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं सुविधा रहे। प्रवेश की प्रक्रिया को विभाग की वेबसाईट पर देखा जा सकता है।
ई-मेल आई. डी. एवं पासवर्ड (पूर्व से आवासरत छात्र/छात्रा के लिए अगली कक्षा में प्रवेश हेतु)
नवीन प्रवेश हेतु :-
1. भामाशाह आई.डी./ भामाशाह रजिस्ट्रेशन नं. रसीद
2. आधार कार्ड./आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन नं. रसीद
3. जाति प्रमाण पत्र
4. गत वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र
5. आय का घोषणा पत्र
6. मूल निवास प्रमाण पत्र
7. बी.पी.एल. प्रमाण-पत्र (केवल बी.पी.एल. के लिए)
8. निःशक्तता प्रमाण-पत्र (केवल विशेष योग्यजन के लिए)
9. माता-पिता की मृत्यु प्रमाण-पत्र(केवल अनाथ के लिए)
10. पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र(केवल विधवा के बालक/बालिका के लिए)
11. छात्र का चरित्र प्रमाण-पत्र (विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित होना आवश्यक
नोटः-
गत वर्ष के आवासीय छात्र जो छात्रावास में पुनः प्रवेश लेना चाहते वे केवल अपनी अंक तालिका को स्वप्रमाणित करके गत वर्ष की स्वयं की मेल आई डी पर अपलोड कर सकते है ,उन्हें नया आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
आवेदन करते समय प्रार्थी अपने सम्बन्धित दस्तावेजों को स्वप्रमाणित करके ही स्कैन कर अपलोड़ करें।
स्कूल स्तरीय छात्रावासों की प्रवेश प्रक्रिया 30 जून तथा महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासो की प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक नियत रहती है।
छात्रावास में प्रवेश के लिये अभ्यर्थी द्वारा विभागीय ई-मित्र पोर्टल पर ऑन लाईन आवेदन करना होगा।
आवासीय विद्यालय ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे (How to fill SJMS Residential School Form Online at eMitra) वीडियो जानकारी
https://youtu.be/_U0HB1zGLAA
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनु. जाति/जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/विशेष पिछडा वर्ग एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग के विद्यालय स्तर के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिये विद्यालय स्तरीय 670 राजकीय एवं 86 अनुदानित कुल 756 छात्रावास स्वीकृत/संचालित किये जा रहे है
इसके अतिरिक्त अनु. जाति/अनु.जनजाति/विशेष पिछडा वर्ग के महाविद्यालय स्तरीय 44 कन्या छात्रावास संचालित किये जा रहे है।
इस प्रकार विभाग द्वारा 756 विद्यालय स्तरीय एवं 44 महाविद्यालय स्तरीय कुल 800 छात्रवास स्वीकृत/संचालित किये जा रहे है।
छात्रावास में निवास करने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास, भोजन, वस्त्र, स्टेशनरी, शिक्षण प्रशिक्षण, खेलकूद एवं कठिन विषयों हेतु विशेष कोचिंग व अन्य सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है।
विभाग द्वारा संचालित राजकीय एव अनुदनित छात्रावासों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश की व्यवस्था है, जिससे छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं सुविधा रहे। प्रवेश की प्रक्रिया को विभाग की वेबसाईट पर देखा जा सकता है।
ई-मेल आई. डी. एवं पासवर्ड (पूर्व से आवासरत छात्र/छात्रा के लिए अगली कक्षा में प्रवेश हेतु)
नवीन प्रवेश हेतु :-
1. भामाशाह आई.डी./ भामाशाह रजिस्ट्रेशन नं. रसीद
2. आधार कार्ड./आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन नं. रसीद
3. जाति प्रमाण पत्र
4. गत वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण का प्रमाण पत्र
5. आय का घोषणा पत्र
6. मूल निवास प्रमाण पत्र
7. बी.पी.एल. प्रमाण-पत्र (केवल बी.पी.एल. के लिए)
8. निःशक्तता प्रमाण-पत्र (केवल विशेष योग्यजन के लिए)
9. माता-पिता की मृत्यु प्रमाण-पत्र(केवल अनाथ के लिए)
10. पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र(केवल विधवा के बालक/बालिका के लिए)
11. छात्र का चरित्र प्रमाण-पत्र (विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित होना आवश्यक
नोटः-
गत वर्ष के आवासीय छात्र जो छात्रावास में पुनः प्रवेश लेना चाहते वे केवल अपनी अंक तालिका को स्वप्रमाणित करके गत वर्ष की स्वयं की मेल आई डी पर अपलोड कर सकते है ,उन्हें नया आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
आवेदन करते समय प्रार्थी अपने सम्बन्धित दस्तावेजों को स्वप्रमाणित करके ही स्कैन कर अपलोड़ करें।
स्कूल स्तरीय छात्रावासों की प्रवेश प्रक्रिया 30 जून तथा महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासो की प्रवेश प्रक्रिया 31 जुलाई तक नियत रहती है।
छात्रावास में प्रवेश के लिये अभ्यर्थी द्वारा विभागीय ई-मित्र पोर्टल पर ऑन लाईन आवेदन करना होगा।
आवासीय विद्यालय ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे (How to fill SJMS Residential School Form Online at eMitra) वीडियो जानकारी
https://youtu.be/_U0HB1zGLAA
0 टिप्पणियाँ