KCC(किसान क्रेडिट कार्ड)
घर पर बैठे सीखे ,ई-मित्र सेवाओं की जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज की सेवा का नाम KCC(किसान क्रेडिट कार्ड)
Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) छोटे किसानों के लिए बेहद काम की योजना है. इसके जरिए किसानों को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है. वहीं 3 साल में किसान इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इस कार्ड में ब्याज दर भी बेहद कम 4 फीसदी सालाना है. लेकिन इसके लिए पीएम किसान में आपका खाता खुला होना जरूरी है. सरकार आगे करीब 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड इश्यू करने जा रही है. अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके बारे में हर जरूरी जानकारी रखनी जरूरी है.
कैसे 4 फीसदी हुआ ब्याज दर
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान 5 साल में 3 लाख रुपये तक का लोन शॉर्ट टर्म लोन ले सकते हैं. वैसे तो 9 फीसदी की दर पर लोन मिलता है, लेकिन सरकार इस पर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है. इस लिहाज से यह 7 फीसदी हुआ. वहीं अगर किसान इस लोन को समय पर लौटा देता है तो उसे 3 फीसदी की और छूट मिल जाती है. यानी इस शर्त पर उसको लोन पर महज 4 फीसदी ब्याज देना होता है.
KCC(किसान क्रेडिट कार्ड) -5 साल की वैलिडिटी
किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल की है. 1.6 लाख रुपये तक का लोन अब बिना गारंटी मिल रहा है. इसके पहले यह लिमिट 1 लाख रुपये थी. सभी केसीसी लोन पर अधिसूचित फसल /अधिसूचित क्षेत्र, फसल बीमा के अंतर्गत कवर किये जाते हैं.
पीएम किसान में खाता होना जरूरी
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अगर आवेदन करना है तो इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि में अकाउंट होना जरूरी है. सिर्फ वही ग्राहक सरकार की इस योजना का फायदा ले सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें.
इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा.
यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है.
आवेदन भरकर सम्बन्धित बैंक ब्रांच में सबमिट करें, जिसके बाद सम्बन्धित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा.
KCC(किसान क्रेडिट कार्ड)-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत
आईडी प्रूफ के लिए: वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि.में से कोई एक (आधार-कार्ड सबसे उपयुक्त है)
एड्रेस प्रूफ: वोटर ID card / पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि. में से कोई एक (आधार-कार्ड सबसे उपयुक्त है )
जमीन की प्रमाणित जमाबन्दी नक़ल (ई-मित्र कियोस्क -धारक जमीन की प्रमाणित जमाबन्दी नक़ल के लिये= Revenue - Print Digital Signed Jamabandi(रेवेन्यू - प्रिंट डिजिटल साइंड जमाबंदी)=सेवा का उपयोग करे
जमीन का नक्शा(जमीन का नक़्शा bhunaksha.raj.nic.in वेबसाइट से खसरा नम्बर से निकाले)
तहसीलदार-प्रमाण-पत्र(इस प्रमाण पत्र पर पटवारी व तहसीलदार द्वारा रिपोर्ट की जाती है)
कहां से मिल सकता है यह कार्ड
KCC किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(RRB) से लिया जा सकता है.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(NPCI) के द्वारा रुपे KCC क्रेडिट -कार्ड (ATM)जारी किया जाता है .
Kisan Credit Card - Full Info About KCC | किसान Credit Card से जुडी वीडियो जानकारी
https://youtu.be/4IAEIt8-VlI

किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के फायदे
KCC(किसान क्रेडिट कार्ड)-विशेषताएँ और लाभ
केसीसी खाते में क्रेडिट बेलेन्स पर बचत बैंक की दर पर ब्याज दिया जाता है।
समस्त केसीसी उधारकर्ताओं के लिए मुफ्त एटीएम सह डेबिट कार्ड (स्टेट बैंक किसान कार्ड)
रु. 3 लाख तक के ऋण राशि के लिए 2% प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट उपलब्ध है।
शीघ्र चुकौती के लिए 3% प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट
समस्त केसीसी ऋणों के लिए अधिसूचित फसल /अधिसूचित क्षेत्र, फसल बीमा के अंतर्गत कवर किए जाते हैं।
प्रथम वर्ष के लिए ऋण की मात्रा कृषि लागत, फसल के बाद खर्च और कृषि भूमि अनुरक्षण लागत के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।
बाद के 5 वर्षों के दौरान वित्त की मात्रा में वृद्धि के आधार पर ऋण स्वीकृत किया जाएगा।
रु. 1.60 लाख तक की केसीसी सीमा के लिए संपार्श्विक प्रतिभूति की आवश्यकता नहीं है ।
संपार्श्विक प्रतिभूति अपेक्षाओं के निर्धारण स्वीकृत केसीसी सीमा के आधार पर किया जाएगा।
एक वर्ष अथवा चुकौती की देय तिथि तक, इनमें से जो भी पहले हो, 7% प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज लगाया जाएगा।
देय तिथियों के अंदर चुकौती न होने के मामले में कार्ड दर पर ब्याज देना पड़ेगा ।
देय तिथि के बाद अर्ध वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि ब्याज लगेगा।
चुकौती अवधि का निर्धारण फसल जिसके लिए ऋण प्रदान किया गया है के अनुमानित कटाई और विपणन अवधि के अनुसार किया जाएगा।
नोट -KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) की अधिक जानकारी हेतु जिस बैंक खाते में पीएम-किसान योजना की राशि मिल रही है उस बैंक ब्रांच के बैंक कृषि अधिकारी/बैंक मैनेजर से सम्पर्क करे
Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) छोटे किसानों के लिए बेहद काम की योजना है. इसके जरिए किसानों को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है. वहीं 3 साल में किसान इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इस कार्ड में ब्याज दर भी बेहद कम 4 फीसदी सालाना है. लेकिन इसके लिए पीएम किसान में आपका खाता खुला होना जरूरी है. सरकार आगे करीब 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड इश्यू करने जा रही है. अगर आप भी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके बारे में हर जरूरी जानकारी रखनी जरूरी है.
कैसे 4 फीसदी हुआ ब्याज दर
किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान 5 साल में 3 लाख रुपये तक का लोन शॉर्ट टर्म लोन ले सकते हैं. वैसे तो 9 फीसदी की दर पर लोन मिलता है, लेकिन सरकार इस पर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है. इस लिहाज से यह 7 फीसदी हुआ. वहीं अगर किसान इस लोन को समय पर लौटा देता है तो उसे 3 फीसदी की और छूट मिल जाती है. यानी इस शर्त पर उसको लोन पर महज 4 फीसदी ब्याज देना होता है.
KCC(किसान क्रेडिट कार्ड) -5 साल की वैलिडिटी
किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल की है. 1.6 लाख रुपये तक का लोन अब बिना गारंटी मिल रहा है. इसके पहले यह लिमिट 1 लाख रुपये थी. सभी केसीसी लोन पर अधिसूचित फसल /अधिसूचित क्षेत्र, फसल बीमा के अंतर्गत कवर किये जाते हैं.
पीएम किसान में खाता होना जरूरी
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अगर आवेदन करना है तो इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि में अकाउंट होना जरूरी है. सिर्फ वही ग्राहक सरकार की इस योजना का फायदा ले सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
इसके लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल साइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
यहां किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें.
इस फॉर्म को आपको अपनी भूमि के दस्तावेज, फसल की डिटेल के साथ भरना होगा.
यह जानकारी भी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है.
आवेदन भरकर सम्बन्धित बैंक ब्रांच में सबमिट करें, जिसके बाद सम्बन्धित बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा.
KCC(किसान क्रेडिट कार्ड)-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत
आईडी प्रूफ के लिए: वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि.में से कोई एक (आधार-कार्ड सबसे उपयुक्त है)
एड्रेस प्रूफ: वोटर ID card / पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि. में से कोई एक (आधार-कार्ड सबसे उपयुक्त है )
जमीन की प्रमाणित जमाबन्दी नक़ल (ई-मित्र कियोस्क -धारक जमीन की प्रमाणित जमाबन्दी नक़ल के लिये= Revenue - Print Digital Signed Jamabandi(रेवेन्यू - प्रिंट डिजिटल साइंड जमाबंदी)=सेवा का उपयोग करे
जमीन का नक्शा(जमीन का नक़्शा bhunaksha.raj.nic.in वेबसाइट से खसरा नम्बर से निकाले)
तहसीलदार-प्रमाण-पत्र(इस प्रमाण पत्र पर पटवारी व तहसीलदार द्वारा रिपोर्ट की जाती है)
कहां से मिल सकता है यह कार्ड
KCC किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(RRB) से लिया जा सकता है.
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(NPCI) के द्वारा रुपे KCC क्रेडिट -कार्ड (ATM)जारी किया जाता है .
Kisan Credit Card - Full Info About KCC | किसान Credit Card से जुडी वीडियो जानकारी
https://youtu.be/4IAEIt8-VlI

किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के फायदे
KCC(किसान क्रेडिट कार्ड)-विशेषताएँ और लाभ
केसीसी खाते में क्रेडिट बेलेन्स पर बचत बैंक की दर पर ब्याज दिया जाता है।
समस्त केसीसी उधारकर्ताओं के लिए मुफ्त एटीएम सह डेबिट कार्ड (स्टेट बैंक किसान कार्ड)
रु. 3 लाख तक के ऋण राशि के लिए 2% प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट उपलब्ध है।
शीघ्र चुकौती के लिए 3% प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट
समस्त केसीसी ऋणों के लिए अधिसूचित फसल /अधिसूचित क्षेत्र, फसल बीमा के अंतर्गत कवर किए जाते हैं।
प्रथम वर्ष के लिए ऋण की मात्रा कृषि लागत, फसल के बाद खर्च और कृषि भूमि अनुरक्षण लागत के आधार पर निर्धारित किया जाएगा।
बाद के 5 वर्षों के दौरान वित्त की मात्रा में वृद्धि के आधार पर ऋण स्वीकृत किया जाएगा।
रु. 1.60 लाख तक की केसीसी सीमा के लिए संपार्श्विक प्रतिभूति की आवश्यकता नहीं है ।
संपार्श्विक प्रतिभूति अपेक्षाओं के निर्धारण स्वीकृत केसीसी सीमा के आधार पर किया जाएगा।
एक वर्ष अथवा चुकौती की देय तिथि तक, इनमें से जो भी पहले हो, 7% प्रति वर्ष की दर से साधारण ब्याज लगाया जाएगा।
देय तिथियों के अंदर चुकौती न होने के मामले में कार्ड दर पर ब्याज देना पड़ेगा ।
देय तिथि के बाद अर्ध वार्षिक रूप से चक्रवृद्धि ब्याज लगेगा।
चुकौती अवधि का निर्धारण फसल जिसके लिए ऋण प्रदान किया गया है के अनुमानित कटाई और विपणन अवधि के अनुसार किया जाएगा।
नोट -KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) की अधिक जानकारी हेतु जिस बैंक खाते में पीएम-किसान योजना की राशि मिल रही है उस बैंक ब्रांच के बैंक कृषि अधिकारी/बैंक मैनेजर से सम्पर्क करे
2 टिप्पणियाँ
Good job bhai
जवाब देंहटाएंKoi bhi banwa sakta he kya
जवाब देंहटाएं