घर पर बैठे सीखे ,ई-मित्र सेवाओं की जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज की सेवा का नाम है मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
पात्रता
1. छात्र-छात्रा के माता-पिता/सरंक्षक की वार्षिक आय 5.00 लाख रूपये के कम हो।
2. छात्र-छात्रा विभाग द्वारा सूचीबद्ध राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं में संचालित पाठ्यक्रम अन्तर्गत नियमित अध्ययनरत हो
3. छात्र-छात्रा किसी भी वर्ग/जाति से हो।
4. छात्र-छात्रा राजस्थान का मूल निवासी हों।
उक्त योजना में शिक्षण संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों से ली गई नोन रिफन्डेबल फीस का 50 प्रतिषत राशि का पुनर्भरण/भुगतान नियमानुसार देय है।
आवश्यक दस्तावेज
1. भामाशाह आई.डी. 2. आधार कार्ड
3. मूल निवास प्रमाण पत्र 4. आय घोषणा पत्र
5. फीस की रसीद 6. अन्तिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका
देय लाभ
विद्यार्थियों को शिक्षण संस्था द्वारा ली जाने वाली अनिवार्य अप्रतिदेय शुल्क/फीस राशि की आधी अर्थात 50 प्रतिशत फीस राशि का ही पुनर्भरण किया जाता है।
ग्रुपकोर्स (यह कोर्स केवल उदारणार्थ है, विस्तृत कोर्स नियमावली में उपलब्ध है)SC / ST/ SBC/ DNTsOBC / EBCCMSS (मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना)
छात्रावासी
गैर-छात्रावासी
छात्रावासी
गैर-छात्रावासी
A
IIT AIIMS ,MBBS, P.G., C.A., CS, M Phil, PhD, D.Litt. LLM, etc.
1200
550
750
350
योजना के साथ संलग्न सूची में वर्णित शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षण संस्था द्वारा ली जाने वाली अनिवार्य अप्रतिदेय शुल्क/फीस राशि की आधी अर्थात 50 प्रतिशत फीस राशि का ही पुनर्भरण किया जावेगा। अनुरक्षण भत्ता एवं प्रतिदेय शुल्क/ फीस राशि का पुनर्भरण नहीं किया जावेगा।
B
B Pharma, Nursing, LLB, M.Ed, M.A.,Msc, M.Com. M.Pharma. Diploma etc.
820
530
510
335
C
B.A., B.Sc., B.Com
570
300
400
210
D
ITI. Polotechnic Diploma, Class XI and XIIth
380
230
260
160
ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र कियोस्क पर करे
Online Application Filling For Scholarship(छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने)
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न/ Frequently Asked Question
हिन्दी
English
१.सवाल > स्कूल / संस्थान / कॉलेज का नाम नहीं दिख रहा है।
१.उत्तर > अपने स्कूल / संस्थान / कॉलेज को नए पोर्टल पर रेजिस्टर करने को कहें। यदि पहले से रेजिस्टर है तो पाठ्यक्रम 2018-19 के शैक्षणिक वर्ष में course mapping के लिए कहें| और स्सम्बंधित संस्थान/ स्टेट ऐड्मिन द्वारा उसके अनुमोदन के लिए ३-४ दिन तक वेट करें।
२.सवाल > मेरा नाम लाल रंग से काटा हुआ प्रदर्शित हो रहा है।
२.उत्तर > आपने पहले से ही किसी SSOID अथवा EMITRA KIOSK पर रेजिस्टर किया है और दुबारा नहीं कर सकते। अपनी पहले से ही बनी SSOID अथवा EMITRA KIOSK पर जाकर आवेदन करें।
३.सवाल > भामाशाह में अपडेट करने के बाद भी 'Oops! bank details not updated' संदेश आ रहा है।
३.उत्तर > अपने निकट तम EMITRA कीयोस्क पर जाकर अपना बैंक खाता अप्डेट करें और फिर स्कालर्शिप का आवेदन भरें। आप अपने घर के मुखिया का खाते का भी चयन कर सकते है।
४.सवाल > स्टूडेंट के द्वारा गलत इनफार्मेशन सबमिट हो गई है।
४.उत्तर >अपने स्कूल / इंस्टिट्यूट / कॉलेज को आवेदन पर OBJECTION करने को कहें। बाद में आप आवेदन में सुधार (सीमित) कर सकते है ।
५.सवाल > एस. एस. ओ. आई. डी. (SSOID) और पासवर्ड भूल गए है।
५.उत्तर >तो पोर्टल पर forgot Username/ SSOID? और पासवर्ड का ऑप्शन है उस पर क्लिक कर के अपनी आई. डी. और पासवर्ड को पुनः प्राप्त करे।
६.सवाल > भामाशाह में डिटेल्स अपडेट करवाने के बाद फॉर्म में अपडेट कैसे करे।
६.उत्तर >अगर आपका फॉर्म APPROVE नहीं हुआ है तो प्रोफाइल अपडेट के लिंक पर क्लिक कर के एक फॉर्म खुलेगा। वहाँ पर आपको अपडेट भामाशाह डिटेल का बटन मिलेगा। उस बटन पर क्लिक करे। आपकी भामाशाह की डिटेल्स अपडेट हो जाएगी।
पात्रता
1. छात्र-छात्रा के माता-पिता/सरंक्षक की वार्षिक आय 5.00 लाख रूपये के कम हो।
2. छात्र-छात्रा विभाग द्वारा सूचीबद्ध राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं में संचालित पाठ्यक्रम अन्तर्गत नियमित अध्ययनरत हो
3. छात्र-छात्रा किसी भी वर्ग/जाति से हो।
4. छात्र-छात्रा राजस्थान का मूल निवासी हों।
उक्त योजना में शिक्षण संस्थानों द्वारा विद्यार्थियों से ली गई नोन रिफन्डेबल फीस का 50 प्रतिषत राशि का पुनर्भरण/भुगतान नियमानुसार देय है।
आवश्यक दस्तावेज
1. भामाशाह आई.डी. 2. आधार कार्ड
3. मूल निवास प्रमाण पत्र 4. आय घोषणा पत्र
5. फीस की रसीद 6. अन्तिम उत्तीर्ण परीक्षा की अंक तालिका
देय लाभ
विद्यार्थियों को शिक्षण संस्था द्वारा ली जाने वाली अनिवार्य अप्रतिदेय शुल्क/फीस राशि की आधी अर्थात 50 प्रतिशत फीस राशि का ही पुनर्भरण किया जाता है।
ग्रुपकोर्स (यह कोर्स केवल उदारणार्थ है, विस्तृत कोर्स नियमावली में उपलब्ध है)SC / ST/ SBC/ DNTsOBC / EBCCMSS (मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना)
छात्रावासी
गैर-छात्रावासी
छात्रावासी
गैर-छात्रावासी
A
IIT AIIMS ,MBBS, P.G., C.A., CS, M Phil, PhD, D.Litt. LLM, etc.
1200
550
750
350
योजना के साथ संलग्न सूची में वर्णित शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षण संस्था द्वारा ली जाने वाली अनिवार्य अप्रतिदेय शुल्क/फीस राशि की आधी अर्थात 50 प्रतिशत फीस राशि का ही पुनर्भरण किया जावेगा। अनुरक्षण भत्ता एवं प्रतिदेय शुल्क/ फीस राशि का पुनर्भरण नहीं किया जावेगा।
B
B Pharma, Nursing, LLB, M.Ed, M.A.,Msc, M.Com. M.Pharma. Diploma etc.
820
530
510
335
C
B.A., B.Sc., B.Com
570
300
400
210
D
ITI. Polotechnic Diploma, Class XI and XIIth
380
230
260
160
ऑनलाइन आवेदन ई-मित्र कियोस्क पर करे
Online Application Filling For Scholarship(छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने)
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न/ Frequently Asked Question
हिन्दी
English
१.सवाल > स्कूल / संस्थान / कॉलेज का नाम नहीं दिख रहा है।
१.उत्तर > अपने स्कूल / संस्थान / कॉलेज को नए पोर्टल पर रेजिस्टर करने को कहें। यदि पहले से रेजिस्टर है तो पाठ्यक्रम 2018-19 के शैक्षणिक वर्ष में course mapping के लिए कहें| और स्सम्बंधित संस्थान/ स्टेट ऐड्मिन द्वारा उसके अनुमोदन के लिए ३-४ दिन तक वेट करें।
२.सवाल > मेरा नाम लाल रंग से काटा हुआ प्रदर्शित हो रहा है।
२.उत्तर > आपने पहले से ही किसी SSOID अथवा EMITRA KIOSK पर रेजिस्टर किया है और दुबारा नहीं कर सकते। अपनी पहले से ही बनी SSOID अथवा EMITRA KIOSK पर जाकर आवेदन करें।
३.सवाल > भामाशाह में अपडेट करने के बाद भी 'Oops! bank details not updated' संदेश आ रहा है।
३.उत्तर > अपने निकट तम EMITRA कीयोस्क पर जाकर अपना बैंक खाता अप्डेट करें और फिर स्कालर्शिप का आवेदन भरें। आप अपने घर के मुखिया का खाते का भी चयन कर सकते है।
४.सवाल > स्टूडेंट के द्वारा गलत इनफार्मेशन सबमिट हो गई है।
४.उत्तर >अपने स्कूल / इंस्टिट्यूट / कॉलेज को आवेदन पर OBJECTION करने को कहें। बाद में आप आवेदन में सुधार (सीमित) कर सकते है ।
५.सवाल > एस. एस. ओ. आई. डी. (SSOID) और पासवर्ड भूल गए है।
५.उत्तर >तो पोर्टल पर forgot Username/ SSOID? और पासवर्ड का ऑप्शन है उस पर क्लिक कर के अपनी आई. डी. और पासवर्ड को पुनः प्राप्त करे।
६.सवाल > भामाशाह में डिटेल्स अपडेट करवाने के बाद फॉर्म में अपडेट कैसे करे।
६.उत्तर >अगर आपका फॉर्म APPROVE नहीं हुआ है तो प्रोफाइल अपडेट के लिंक पर क्लिक कर के एक फॉर्म खुलेगा। वहाँ पर आपको अपडेट भामाशाह डिटेल का बटन मिलेगा। उस बटन पर क्लिक करे। आपकी भामाशाह की डिटेल्स अपडेट हो जाएगी।
1 टिप्पणियाँ
Fees ki aadha hi payment miltha he kya
जवाब देंहटाएं