घर पर बैठे सीखे ,ई-मित्र सेवाओं की जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज की सेवा का नाम है प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सीनियर सिटीजन के लिए उपलब्ध पेंशन स्कीम है. मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर वरिष्ठ नागिरकों को स्कीम में 10 साल तक एक तय दर से गारंटीशुदा पेंशन मिलती है. यह स्कीम डेथ बेनिफिट की भी पेशकश करती है. इसके तहत नॉमिनी को खरीद मूल्य वापस किया जाता है. पहले यह पॉलिसी बहुत कम अवधि के लिए खुली थी. फिर इसकी अवधि बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 कर दी गई
अब इसे और तीन साल लिए बढ़ाकर 31 मार्च, 2023 कर दिया गया
क्या है पात्रता?
स्कीम में मिनिमम एंट्री एज 60 साल है. यानी 60 वर्ष या इससे अधिक के सीनियर सिटीजन इसमें निवेश कर सकते हैं. अधिकतम उम्र की सीमा नहीं है. एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपये स्कीम में निवेश कर सकता है.
कैसे करें आवेदन?
इसके लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज अटैच करने की जरूरत पड़ती है. सीनियर सिटीजन ऑनलाइन भी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/pmvvymain.do के लिंक का इस्तेमाल करना होगा.
किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
-पैन कार्ड की कॉपी
-पते का प्रूफ (आधार, पासपोर्ट की प्रति)
-उस बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी जिसमें खाताधारक को पेंशन चाहिए
क्या है खरीद मूल्य?
इस स्कीम में एकमुश्त पैसा लगाया जा सकता है. पेंशनर पेंशन के भुगतान के लिए मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना विकल्प चुन सकते हैं. सालाना पेंशन के लिए मिनिमम परचेज प्राइस 1,44,578 रुपये है. जबकि अधिकतम परचेज प्राइस 14,45,783 रुपये है. हालांकि, मासिक पेंशन के भुगतान के मामले में मिनिमम परचेज प्राइस 1.5 लाख रुपये है. जबकि अधिकतम परचेज प्राइस 15 लाख रुपये है.
प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल PMVVY स्कीम में प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल की इजाजत मिलती है. लेकिन, यह कुछ खास मामलों में ही उपलब्ध है. जीवनसाथी या खुद को गंभीर बीमारी होने पर यह सुविधा मिलती है. हालांकि, इस तरह के मामलों में परचेज प्राइस का केवल 98% सरेंडर वैल्यू के तौर पर भुगतान किया जाता है.
किन बातों का रखें ध्यान? -पॉलिसी के तीन सालों के बाद पीएमवीवीवाई पर लोन सुविधा उपलब्ध है. अधिकतम लोन की रकम परचेज प्राइस का 75 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती है. -स्कीम में सरकार की अन्य पेंशन स्कीमों की तरह टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana PMVVY। Pension Scheme | LIC Policy की वीडियो जानकारी
https://youtu.be/QVAEQknvILw
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना सीनियर सिटीजन के लिए उपलब्ध पेंशन स्कीम है. मासिक पेंशन का विकल्प चुनने पर वरिष्ठ नागिरकों को स्कीम में 10 साल तक एक तय दर से गारंटीशुदा पेंशन मिलती है. यह स्कीम डेथ बेनिफिट की भी पेशकश करती है. इसके तहत नॉमिनी को खरीद मूल्य वापस किया जाता है. पहले यह पॉलिसी बहुत कम अवधि के लिए खुली थी. फिर इसकी अवधि बढ़ाकर 31 मार्च, 2020 कर दी गई
अब इसे और तीन साल लिए बढ़ाकर 31 मार्च, 2023 कर दिया गया
क्या है पात्रता?
स्कीम में मिनिमम एंट्री एज 60 साल है. यानी 60 वर्ष या इससे अधिक के सीनियर सिटीजन इसमें निवेश कर सकते हैं. अधिकतम उम्र की सीमा नहीं है. एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपये स्कीम में निवेश कर सकता है.
कैसे करें आवेदन?
इसके लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज अटैच करने की जरूरत पड़ती है. सीनियर सिटीजन ऑनलाइन भी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसके लिए https://eterm.licindia.in/onlinePlansIndex/pmvvymain.do के लिंक का इस्तेमाल करना होगा.
किन दस्तावेजों की जरूरत होगी?
-पैन कार्ड की कॉपी
-पते का प्रूफ (आधार, पासपोर्ट की प्रति)
-उस बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी जिसमें खाताधारक को पेंशन चाहिए
क्या है खरीद मूल्य?
इस स्कीम में एकमुश्त पैसा लगाया जा सकता है. पेंशनर पेंशन के भुगतान के लिए मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना विकल्प चुन सकते हैं. सालाना पेंशन के लिए मिनिमम परचेज प्राइस 1,44,578 रुपये है. जबकि अधिकतम परचेज प्राइस 14,45,783 रुपये है. हालांकि, मासिक पेंशन के भुगतान के मामले में मिनिमम परचेज प्राइस 1.5 लाख रुपये है. जबकि अधिकतम परचेज प्राइस 15 लाख रुपये है.
प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल PMVVY स्कीम में प्रीमैच्योर विद्ड्रॉल की इजाजत मिलती है. लेकिन, यह कुछ खास मामलों में ही उपलब्ध है. जीवनसाथी या खुद को गंभीर बीमारी होने पर यह सुविधा मिलती है. हालांकि, इस तरह के मामलों में परचेज प्राइस का केवल 98% सरेंडर वैल्यू के तौर पर भुगतान किया जाता है.
किन बातों का रखें ध्यान? -पॉलिसी के तीन सालों के बाद पीएमवीवीवाई पर लोन सुविधा उपलब्ध है. अधिकतम लोन की रकम परचेज प्राइस का 75 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती है. -स्कीम में सरकार की अन्य पेंशन स्कीमों की तरह टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना | Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana PMVVY। Pension Scheme | LIC Policy की वीडियो जानकारी
https://youtu.be/QVAEQknvILw
0 टिप्पणियाँ