Multiplex ads

Revenue - Application for Online Mutation(नामान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन)

                                              WELCOME TO TOTAL EMITRA NEWS



घर पर बैठे सीखे ,ई-मित्र सेवाओं की जानकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में आज की सेवा का नाम Revenue - Application for Online Mutation(नामान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन)जमीन के नामांतरण की कठिन प्रक्रिया को सरकार आसान बनाने जा रही है। अब तक जमीन खरीदने, दान में मिलने या परिवार में बंटवारे के बाद सरकारी रिकॉर्ड में अपना नाम चढ़ाने के लिए आम व्यक्ति को पटवारी और तहसील कार्यालय के दर्जनों चक्कर लगाने पड़ते हैं।
इससे छुटकारा दिलाने के लिए राजस्थानसरकार ने  ऑनलाइन व्यवस्था ई-मित्र पोर्टल पर कर दी अब जमीन  नामांतरण के लिये ई-मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है  राजस्थान राज्य में जिन तहसीलों का जमीन रिकॉर्ड ऑनलाइन हो गया है उनकी की निम्नलिखित सेवाएँ ई-मित्र पोर्टल पर शुरू है 
बैंक से लिए गये ॠण का नामान्तरण दर्ज करने हेतु 
रहनमुक्त (ॠणमुक्त) का  नामान्तरण दर्ज करने हेतु 
विरासत का नामान्तरण दर्ज करने हेतु 
हकत्याग नामान्तरण दर्ज करने हेतु 
उपहार का नामान्तरण दर्ज करने हेतु 
नाबालिग से बालिग का नामान्तरण दर्ज करने हेतु

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ